बॉलीवुड पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने जब से शादी की है तब से ही फैन्स को गुड न्यूज का इंतजार है। शनिवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिससे फैन्स के बीच खुशी की लहर छा गई।from Jagran Hindi News - entertainment:bollywood https://ift.tt/2WIAcQ7
जाह्नवी ने आगे बताया कि ये मेरी फैमिली है। मैंने अपने परिवार से बहुत कुछ सीखा है। हमारे पिता एक हैं। हमारा खून एक है। आगे अर्जुन उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं कि ‘खुश हूं कि तुमने इसे पकड़ लिया।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली स्टारकिड्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना खान की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है। ऐसे में वह अपने चाहने वालों के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा हमने ये एक खेल बना लिया है कि जब किसी मर्द की गलती होती है तो हम उसकी में जिंदगी जो औरत है उसे हर चीज का जिम्मेदार मानने लगते हैं। अच्छा है कि वो इनके खिलाफ केस कर रही हैं।
मृणाल ठाकुर की हाल ही में फिल्म तूफान रिलीज हुई हैl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैl इसके अलावा मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी और इशान खट्टर के फिल्म पिप्या में नजर आने वाली हैंl
राज कुंद्रा इन दिनों जेल में हैं। राज और उनके दोस्त रायन थॉर्पे को पिछले महीने मुंबई क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद से राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के खिलाफ लगातार नए सबूत निकलकर सामने आ रहे हैं।
गहना वशिष्ठ ने कहा है कि मैंने पुलिस वालों को पैसे नहीं दिए क्योंकि मैंने सोचा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जिन वीडियो में मैने काम किया वो बोल्ड सामग्रियां थीं ना कि अश्लील। मैं मानती हूं कि राज कुंद्रा ने कुछ भी गलत नहीं किया है।
हंसल मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर देश दुनिया से जुड़े समसामयिक मुद्दों को लेकर अपनी बात रखते हैं। हाल ही में हंसल मेहता ने शिल्पा शेट्टी के समर्थन में ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर भी निशाना साधा है।
जिसके बारे में खुद बॉबी देओल ने सोशल मीडिय के जरिए तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है। बॉबी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बॉबी देओल के साथ अभिनेता विक्रांत मैस्सी सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं।
मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में मीरा ने अपनी एक सनकिस्ड सेल्फी शेयर की है। इस सेल्फी को देख शाहिद को ये एहसास हुआ कि शाहिद और मीरा का बेटा जैन पूरी तरह से अपनी मां पर गया है।
लीजा के आते ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले भी आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने उनके बच्चे को लेकर ऐसी बात कह दी कि लीजा ने एक शब्द में ही सकी बोलती बंद कर दी।
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैl उनकी बहुत बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैंl वह बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन हैl नोरा फतेही ने दिलबर ओ साकी साकी एक तो कम जिंदगानी कमरिया नाच मेरी रानी और छोड़ देंगे जैसे गानों पर डांस किया हैl
दरअसल लंबे समय से कार्तिक का नाम इस फिल्म से जोड़ा जा रहा है। लेकिन अब आधिकारिक रूप से इस फिल्म की घोषणा कर दी गई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फिल्म की घोषणा की गई है।
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘शमशेरा’ रिलीज हो सकती हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में वो मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं फिल्म में सुपरस्टार यश और रवीना टंडन लीड किरदार निभा रही हैं।
‘हंगामा 2’ और ‘भूलभुलैया 2’ जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने के अलावा राजपाल आगामी फिल्मों ‘फादर आन सेल’ और ‘द क्रेजी किंग’ में मुख्य भूमिका में भी हैं। इस संबंध में वे कहते हैं ‘मेरी तो शुरुआत ही मिले-जुले किरदारों के साथ हुई थी।
हाल ही में मंदिरा ने अपनी बेटी तारा के पांचवां जन्मदिन सेलिब्रट किया था। मंदिरा ने 28 जुलाई 2020 को गोद लिया था। तारा के 5th बर्थडे पर मंदिरा ने बेटी और राज के साथ कुछ फोटोज़ शेयर की थीं जिनमें उनकी हैप्पी फैमिली नज़र आ रही हैं।
दरअसल हर्षवर्धन राणे ने अपनी एक 12 साल पुरानी तस्वीर फैंस के साथ शेयर कर उन्हें ट्रीट दी है। इस फोटो में हर्षवर्धन को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है। हर्षवर्धन ने साल 2010 में तेलुगू फिल्म थाकिट थाकिट से डेब्यू किया था।
रॉकी जायसवाल और हिना खान की पहली बार मुलाकात यह रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थीl दोनों का अफेयर तब से चल रहा हैl हिना खान ने 8 साल बाद शो छोड़ दिया हैl इसके बाद उन्होंने अपने इस रिश्ते के बारे में खुलासा किया हैl
दिव्या उन एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं हैं जिन्होंने महज कुछ ही वक्त में इंडस्ट्री की टॉप स्टार्स को टक्कर दी। दिव्या ने अपने छोटे से करियर में केवल 12 फिल्में की थीं और केवल 19 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
कियारा जल्द ही फिल्म शेरशाह में नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर कार्गिल विजय दिवस के दिन रिलीज किया गया। फिल्म में कियारा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। वह फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं।
गौहर और जैद की शादी में सिर्फ उनके परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। हाल ही में दोनों हनीमून एंजॉय करके लौटे हैं। इस दौरान दोनों ने अपने खास पलों की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर किया। उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री काफी पंसद की जाती है।
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने कहा है कि उनको एक-दूसरे का किसी और एक्टर के साथ इंटीमेट सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है। ऋचा ने कहा कि इंटीमेट सीन की शूटिंग में एक्टर्स के बीच कुछ भी रोमांटिक नहीं होता है।
यूजर्स ने लिखा बिकिनी टॉप को कैजुअल कपड़ों की जगह पहन रखा है वाह क्या फैशन सेंस है। तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि मुझे लगता है मैम शर्ट पहनना भूल गईं। दरअसल लोगों को तारा का जींस के साथ ब्रालेट का ये कॉम्बिनेशन जमा नहीं।
बिजनेस मैन राज कुंद्रा से अश्लील फिल्म बनाने और प्रसारण के मामले में जेल जाने से देशभर में ये चर्चा होने लगी है कि क्या यह कानून अपराध है? इरोटिका और अश्लील फिल्मों में अंतर क्या है? तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
मिजान जाफरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म हंगामा 2 को लेकर काफी चर्चा में बनें हुए हैं। इस फिल्म में मिजान लीड रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। वहीं शिल्पा के साथ काम करने के अपने अनुभव को उन्होंने हाल के कई इंटरव्यू में शेयर किया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर सुपरस्टर अनुष्का शर्मा तक सभी सहदेव के गीत के कायल हो गए हैं। ये गीत सहदेव ने 2019 में अपने स्कूल में गाया था जिसके उसकी टीचर ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था और अब वायरल हो गया।
कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl कियारा आडवाणी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैl कियारा कई फिल्मों में नजर आनेवाली हैl
शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर साल 2014 में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म में शहरुख के साथ काफी बड़ी स्टारकास्ट ने काम किया था। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अभिषेक बच्चन विवान शाह सोनू सूद दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में थे।
ऐक्ट्रेस मेसेज में लिखती हैं मैं कभी अपनी लाइफ में तुम्हारे जैसे किसी इंसान से नहीं मिली। इस पर जवाब आता है मुझे खुशी है कि तुम इस तरह सोचती हो। इसके बाद श्रद्धा का मेसेज है तुम सच में मुझे सुनते हो...
दरअसल हाल ही में कीर्ति कुल्हारी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कीर्ति कुल्हारी एक शख्स को वैक्सीन लगाती हुई नजर आ रही हैं। कीर्ति ने ये वीडियो कोरोना वैक्सीन के लिए जागरुकता फैलाने के लिए शेयर किया था।
सोनू सूद को अब लोग एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक मसीहा भी मानते हैं। कोरोना काल में सोनू क् द्वारा की गई लोगों की मदद का सिलसिला अब भी लगातार बरकरार है। ऐसे में सोनू अब रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो भी बन गए हैं।
पठान में दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिलेगी। पठान में दीपिका पादुकोण तगड़ा एक्शन करते हुए नजर आने वाली हैं जिसके लिए अभिनेत्री खास तैयारियों में जुटी हैं। दीपिका पादुकोण अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं।
हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नताशा अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में बेटे के जन्मदिन के मौके पर नताशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
सोनम और आनंद की शादी 2018 में हुई थी। सोनम के फ़िल्मी करियर की बात करें तो आख़िरी बार वो 2019 की फ़िल्म द ज़ोया फैक्टर के ज़रिए सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आयी थीं। अब वो ब्लाइंड में नज़र आएंगी।
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मलाइका के आस-पास खाने की चीजें रकी हैं। तस्वीर में मलाइका काफी खुश भी नजर आ रही हैं।
मुंबई हाई कोर्ट ने यह कहा कि शिल्पा शेट्टी द्वारा किए जा रहे दावे सही नहीं हैl कोर्ट ने कहा है ऐसा नहीं हो सकता कि मीडिया आपके बारे में अच्छा लिखें या तो फिर वह कुछ भी ना कहेl यह कैसे हो सकता हैl
इस मुलाक़ात को लेकर राजनीति और फ़िल्म जगत में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं और इसके मायने तलाशे जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने शबाना आज़मी की इस मीटिंग को लेकर तंज कसा है।
अशनूर कौर को 12वीं कक्षा में 94% अंक प्राप्त हुए हैंl उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से यह परीक्षा पास की हैl सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किए गए हैंl एक इंटरव्यू में अशनूर कौर ने कहा है कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैl
दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है लेकिन दोस्त फस्र्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है...‘थ्री इडियट्स’ के इस डायलाग में खट्टी-मीठी दोस्ती का मस्तीभरा एहसास है। सच्चे दोस्त के बिना जिंदगी अधूरी है। दोस्ती को परिभाषित करने में हिंदी सिनेमा हमेशा आगे रहा है।
डिज्नी प्लस हाटस्टार पर आज रिलीज वेब सीरीज ‘सिटी आफ ड्रीम्स 2’ में अभिनेता सचिन पिलगांवकर एक बार फिर राजनेता जगदीश गौरव के किरदार में नजर आएंगे। यह साल 2019 में आई वेब सीरीज ‘सिटी आफ ड्रीम्स’ का दूसरा सीजन है।
टीम इंडिया इस वक्त टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड पहुंची हुई है। इस दौरान क्रिकेटर्स के साथ उनकी पार्टनर भी मौजूद हैं। इंग्लैंड से विराट कोहली अनुष्का शर्मा केएल राहुल और आथिया शेट्टी की कुछ फोटोज़ सामने आ रही हैं।
शनाया कपूर ने किसी फिल्म स्कूल में जाकर एक्टिंग का कोर्स नहीं किया है बल्कि उन्होंने श्रवण शर्मा की फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया हैl इस फिल्म में उनकी कजिन बहन जानवी कपूर की अहम भूमिका थीl
दरअसल फिल्म इंडस्ट्री में बच्चन फैमिली का काफी रुतबा है। सोनू सूद ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन तीनों के ही साथ काम किया है। अपने इस इंटरव्यू में सोनू सूद ने सबी के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया था।
सोनू निगम फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर हैं। सोनू ने न सिर्फ हिंदी गानों को अपनी आवाज़ दी है बल्कि सिंगर ने तमिल तेलुगू मलयालम नेपाली समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं। सोनू सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ ‘सा रे गा मा पा’ के जज भी रह चुके हैं।
हिंदी सिनेमा में करीब चार दशक से सक्रिय नीना गुप्ता इन दिनों काफी व्यस्त हैं। 6 अगस्त को जी5 पर रिलीज हो रही फिल्म ‘डायल 100’ में वह निगेटिव किरदार में नजर आएंगी। इस वक्त एक्ट्रेस फिल्म ‘गुड बाय’ में वह अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही हैं।
आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से शशांक खेतान ने निर्देशन में कदम रखा था। यह फिल्म अंबाला और दिल्ली की गलियों के उन किरदारों की कहानी है जो दिल से सोचते हैं और प्रेम में यकीन रखते हैं।
Tokyo Olympics 2020टोक्यो में चल रहे लंपिक खेलों के बीच भारत एक सिल्वर पदक जीत चुका है और साथ ही मुक्केबाजी में उसका एक और पदक पक्का हो गया है। सिंगर अनन्या बिरला और संगीतकार ए आर रहमान एक चियर सॉन्ग हिंदुस्तानी वे से खिलाड़ियों में जोश भर रहे हैं।
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में याद किया कि कैसे उन्हें अपने नवजात बच्चे को स्तनपान कराते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करने के लिए ट्रोल किया गया था। सेलिना को आज भी नहीं समझ आया कि आखिर उन्हें ट्रोल किया क्यों गया था।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा हो रही है फोटो के साथ लिखे कैप्शन की जिसने सबका दिमाक चकरा दिया है। इस फोटो को ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।