राज कपूर की पत्नी और रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर का सोमवार सुबह निधन हो गया। इस खबर से पूरा बॉलीवुड शोकाकुल है।from Jagran Hindi News - entertainment:bollywood https://ift.tt/2zHLt56
You can download the latest hollywood movies in different qualities out there they can be downloaded using google drive( which will be shown as gd in it). ... Which is the best website to download Hollywood movies in HD?. South Hindi Dubbed Movies - Aakhri Warning (2018) Hindi Dubbed [WebRip]. Latest update Hollywood Hindi Dubbed Movies - Dracula The Impaler (2013)
राज कपूर की पत्नी और रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर का सोमवार सुबह निधन हो गया। इस खबर से पूरा बॉलीवुड शोकाकुल है।
नेशनल फ़िल्म अवार्डी संदीप कहते हैं कि मेरे ख़याल से मराठी सिनेमा पूरी तरह से इंडिपेंडेंट हैं, हर फ़िल्म में मेकर्स का अपना जुगाड़ है। चीज़ें सुलझी हुई और नियमबद्ध नहीं हैं मगर, सैराट की वजह से काफी फायदा हुआ है
कृष्णा राज कपूर जाने-माने कलाकार राजेंद्र नाथ, प्रेम नाथ और नरेंद्र नाथ की बहन थीं। उनकी बहन उमा की शादी वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा से हुई थी।
पहले फ़िल्म 27 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और 222.69 करोड़ का शानदार कारोबार किया था। देश में इतनी कमाई करने वाली एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर पहली हॉलीवुड फ़िल्म है।
साथ ही सेंसर बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव इन्हीं को है। वर्ष1992 में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए वह पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित की गई।In this Current Affairs video, we have covered some of the most important Current Affairs of the week. We have also analysed Sikkim's Pakyong airport which is its first airport and it was recently inaugurated by PM Modi. It is presented by Jagranjosh team to enhance the knowledge and depth of students.
Assam Government has become the first Indian state to offer a Wage Compensation Scheme for pregnant women working in the tea gardens of the state. The path-breaking decision was taken by the state after contemplating the issues faced by women during pregnancy.
The Committee will review the Competition Act and its rules and regulations to change business environment and bring necessary changes, if required. It will look into international best practices in the competition fields, especially anti-trust laws, merger guidelines and handling cross border competition issues
फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन अॉफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज होगी।
रानी लक्ष्मीबाई भी ब्रिटिश आर्मी से लड़ने वाली पहली महिला क्वीन हैं और यही वजह है कि मेकर्स ने इस ख़ास दिन को मणिकर्णिका : क्वीन ऑफ़ झांसी के टीज़र को रिलीज़ करने का फैसला किया है।
इस तस्वीर में श्रद्धा बिलकुल सायना जैसी लग रही हैं, स्पोर्ट्स जर्सी पहने, हाथ में बैडमिंटन लिए और चेहरे पर वही एक्सप्रेशन जो सायना के चेहरे पर दिखाई देता है जब वो बैडमिंटन कोर्ट में खेलती हैं।
वैसे, आलिया ने भी रणबीर को बर्थडे विश किया है और उनकी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, Happy Birthday Sunshine!
संदीप ने भी कहा कि हम बन्दर बन जाते हैं, जैसा लोग चाहते हैं वैसे फ़िल्में बनानी पड़ती हैं। कई बार फ़िल्में ऐसी बन जाती हैं जैसा हमने सोचा भी नहीं होता।
सोमवार सुबह दुखद खबर आई कि राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया।
राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का सोमवार सुबह निधन हो गया। इस खबर के बाद बॉलीवुड शोक में है।
मुंबई में सुबह राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर ने अंतिम सांसे ली।The Current Affairs Quizzes section of Jagranjosh aims to help every competitive exam aspirant to revise at ease. The week's updated quizzes cover the topics like Supreme Court’s verdict on Aadhaar, Sabarimala and adultery, Khel Ratna 2018 and UN Champions of the Earth Award 2018 among others.
अनुराग कश्यप को फिल्म मुक्काबाज़ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया।
प्रियंका चोपड़ा अगले साल अपने बॉलीवुड फैंस को ख़ुश करेंगी जब वो द स्काई इज़ पिंक से वापसी करेंगी।
नेहा धूपिया के बेबी शावर इवेंट में ज्यादातर सेलेब्स ने शिरकत की।
कास्टिंग काउच से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को मात्र अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक कोयले की खदान में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए ये टीम चंदासी पहुंची है। कुछ शॉट्स रामनगर के किले में भी लिए जाएंगे।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के डांस वाले ट्रैक का प्रसारण 1 और 2 अक्टूबर को किया जाएगा।
नौवें जागरण फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह का चार दिवसीय आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा।
तनुश्री, फराह खान से इस बात से नाराज़ हैं क्योंकि अब भी नाना के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है।
अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
निक भी आजकल मुंबई में हैं और बीती रात दोनों को बांद्रा में पार्टी करते देखा गया।
फिल्म की कुल लागत अब 543 करोड़ रूपये के पार पहुंच गई है। अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है।
लोग कयास लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बनने वाली है जिसके चलते उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की हैl
इस फिल्म से करीना कपूर बाहर हो चुकी हैं या उनका भी रोल फिल्म में होगा, इसकी जानकारी अब तक नहीं है ।
वरीना हुसैन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें भी काम करने मिलेगा यह उन्हें कभी लगा नहीं था लेकिन सलमान खान क कारण यह भी संभव हो सका हैl
अक्षय कुमार की पिछली फिल्म गोल्ड सफल रही थी। इससे पहले भी अक्षय कुमार फिटनेस वीडियो शेयर करते आए हैं।
वैसे फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो गई है लेकिन 2020 में आने की योजना में थोड़ा विलम्ब होगा ।
वैसे अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि इस फिल्म से करीना कपूर बाहर हो चुकी हैं l
वह हर दिन बात करते हैं लेकिन हाल चाल जानने से ज्यादा कुछ नहीं होता। जबकि सामने बैठने पर दोनों में खूब बातें होती है।
बता दें कि सैफ को हाल ही में सेक्रेड गेम्स के लिए काफी वाहवाही मिली है।
फिल्म में रजनीकांत वैज्ञानिक वसीकरण और चिट्टी के लीड रोल में हैं जबकि अक्षय कुमार विलेन हैं और उन्हें डॉक्टर रिचर्ड का किरदार दिया गया है।
पहले डैनी बोएल इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन उनकी जगह कैरी जोजी फुकुनागा को बॉन्ड 25 को डायरेक्ट करने का मौका मिला है।
कृति-रोशमी के अलावा रोमिल-निर्मल भी नॉमिनेटेड थे। सिंगल्स में दीपिका और करणवीर भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे।
मंगलवार को दो अक्टूबर की छुट्टी है और उस दिन फिल्म के कलेक्शन में जो तरक्की होगी उसका फायदा उसे लाइफ टाइम कलेक्शन को बढ़ाने में मिलेगा।
मंगलवार को दो अक्टूबर की छुट्टी है और उस दिन फिल्म के कलेक्शन में जो तरक्की होगी उसका फायदा उसे लाइफ टाइम कलेक्शन को बढ़ाने में मिलेगा।
91वें ऑस्कर फिल्म पुरस्कार अगले साल 24 अप्रैल को लॉस एंजिलिस के कोडक थियेटर में दिए जायेंगे l
बता दें कि फिल्म ज़ीरो का ट्रेलर शाहरुख़ खान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा।
बच्चन का फुटबाल प्रेम असल ज़िंदगी में भी है और वो यूरोपियन फुटबाल लीग को बड़े ही करीब से फॉलो करते हैं।
विश्व में नंबर वन की रैंकिंग तक पहुंची सायना नेहवाल ने अब तक 23 इंटरनेशनल टाइटल जीते हैं।
जब भी कोई पीड़ित अपनी बात कहता है को दो मिनिट के फेम के लिए किस तरह से ये मानसिक दिवालिया वकील सीरियल हरेसर्स(लगातार प्रताड़ित करने वाले) का साथ देने आगे आ जाते हैं।
आलिया भट्ट कहती हैं,’ ‘ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन अभी तक क्या हुआ है? हाँ पिक्चर्स बहुत आये हैं l फिल्म के नहीं l बाकी का पता नहींl
फ़िल्म की कहानी 1795 की है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी के ज़रिए अंग्रेज़ों ने भारत में पांव पसारने शुरू कर दिये थे और ब्रिटिश हुकूमत की शुरुआत होने लगी थी।
रेणुका ने इस ख़त की शुरुआत नाना पाटेकर को गुस्सैल मगर किसानों के लिए काम करने वाला समाज सेवक और बेहद शानदार अभिनेता बताकर की है।
इस बार बिग बॉस 12 की थीम एकल बनाम युगल है, जो थोड़े-बहुत बदलाव के साथ पुरानी ही थीम को पेश किया है। इस बार इसे विचित्र जोड़ी नाम दिया गया है।
नाना पाटेकर ने तनुश्री के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। नाना फ़िलहाल जैसलमेर में हाउसफुल4 की शूटिंग कर रहे हैं।
ऋषि ने सबसे लंबे समय तक रोमांटिक हीरो की भूमिकाएं निभायी हैं। मगर, हाल के कुछ सालों में ऋषि ने कई चौंकाने वाले किरदार निभाये। ऋषि कपूर अब राजमा चावल में नज़र आने वाले हैं।
यो यो हनी सिंह ने अपने दोस्तों के साथ उर्वशी की सफलता का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की है!
महज 19 वर्ष की उम्र से एकता इस इंडस्ट्री में है और हर वर्ग में खुद को साबित करने में सफ़ल रही है।