Union Minister for Women and Child Development, Maneka Sanjay Gandhi, along with Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on August 31, 2018 inaugurated the widows’ home ‘Krishna Kutir’ at Vrindavan, Uttar Pradesh.
from Jagran Josh https://ift.tt/2orVxsK
प्रभास इन दिनों अपनी एक्शन फिल्म साहो की शूटिंग में बिज़ी हैं और फिल्म को अगले साल रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है।
जागरण डॉट कॉम ने काजोल के साथ एक ख़ास बात की है, जिसके वीडियो को आप यहां देख सकते हैं-
शाहरुख़ खान की आनंद एल राय वाली फिल्म का भी यही नाम पहले सामने आया था लेकिन बाद में ज़ीरो रखा गया।
करण इन्हें अपना निर्देशन दें, वो भी प्यार-वार छोड़ कर तख़्त-ओ-ताज के लिए, ये इस सितारे के लिए जीत के सामान ही है।
हालांकि प्रियंका की टीम की तरफ़ से अभी तक इसका को ऑफिशियल कन्फर्मेशन तो नहीं है लेकिन जानकारी के मुताबिक राकेश रोशन ने प्रियंका से इस बारे में बात की थी l
सोनाक्षी के मुताबिक इस गाने के लिए इंद्र कुमार शुरू से मुझे ही कास्ट करना कहते थे और जैसे ही मुझे गाने के बारे में पता चला तो मैंने तुरंत हां कर दी l
बताया जा रहा है कि शो 10 सितंबर से शुरू होगा और सोमवार से शुक्रवार आएगा ।
कृति खरबंदा कहती है कि वह फिल्मों में आने से पहले शादी कर घर बसाना चाहती थी और उन्होंने इसके लिए उनकी माँ से लड़का ढूंढने के लिए कह भी दिया था लेकिन ...
संजय कपूर ने बताया कि सोनम उनकी आंखों के सामने बड़ी हुई हैं और भतीजी के साथ काम करने की बात को लेकर बड़े उत्साहित हैं।
पिछले दिनों करण जौहर के स्पोकपर्सन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह सच है कि करण जौहर की इस फिल्म का सीक्वल बनेगा और जल्द ही करण इसकी घोषणा करेंगे ।
कटरीना यह बात सुनकर मुस्कुराई थी और उन्होंने कहा कि वह भारत का हिस्सा बनने के लिए जरूर कोई रास्ता निकालेंगी।
शाहिद कपूर ने यह भी कहा मैं खुद काम करता हूं l तो मुझे लगता है कि मेरे पास इतनी स्वतंत्रता है कि मैं अपनी आवश्यकता के अनुसार छुट्टियां लूं l
बताते चलें कि सलमान का जन्म 27 दिसम्बर 1965 को कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था और उनका अधिकतर बचपन पलासिया कैंपस में बीता था।
इस फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है।
केरल के त्रिचूर के विमला कॉलेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रही प्रिया प्रकाश इतनी जल्दी देश-विदेश में लोकप्रिय हो गई कि इन्हें नेशनल क्रश ऑफ इंडिया कहा जाने लगा।
काजोल आगे कहती हैं कि उनका मन है कि अब वह कोई एक्शन फिल्म करें क्योंकि एक्शन फिल्मों में अब तक उन्होंने काम नहीं किया है।
यदि ऐसा होता है तो सत्यमेव जयते भी गोल्ड की तरह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी।
सैफ ने कहा कि तैमूर एक ख़ास एटेंशन पाने वाला बच्चा है पर उन्हें इस बात पर ख़ुशी होगी अगर वो सामान्य आदमी की तरह अपना जीवन व्यतीत करे।
इससे पहले हॉरर फ़िल्मों ने ऑडियंस को सिर्फ डराने की कोशिश की है और अब हॉरर के साथ जुड़ गई है कॉमेडी भी, अब लोग फ़िल्म देखते हुए डरते भी है और हंसते भी हैं।
स्वप्ना वाघमारे जोशी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुबोध भावे, तृप्ति तोडरमल (रंगकर्मी मधुकर तोडरमल की बेटी ) और तुम बिन वाले राकेश बापट ने अहम् भूमिका निभाई है l
कुछ दिनों पहले जॉन ने जागरण डॉट कॉम को दिए वीडियो इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले।
पिछले दिनों ये ख़बर आई थी कि कृष 4 को अब बाहुबली की तरह एक साथ दो भागों में बनाया जाएगा।
फिल्म भारत, कोरिया की फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफिशियल रीमेक है, इसलिए कहानी को लेकर कोई बड़ा बदलाव तो नहीं होने वाला l
रजनीकांत की दूसरी फिल्म को लेकर पिछले दो साल से काफ़ी चर्चा है और वो है 2.0 इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार हैं।
इस बीच ख़बर ये भी है कि कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी अपने समय पर रिलीज़ हो सकती है।
माधुरी को आमिर खान की यह बात हमेशा याद रहती है कि उन्होंने कुछ ऐसा किया था.
अनुष्का ने बताया कि उनकी दादी मां काफी एम्ब्रोयडरी का काम किया करती थीं और उनकी मां भी इस काम में काफी माहिर हैं.
आयुष ने सुल्तान फिल्म में परदे के पीछे के कई तकनीकी कामों में निर्देशक अली अब्बास ज़फर को अस्टिट भी किया था.
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
सत्यमेव जयते के बाद मनोज अब फिल्म गली गुलियां में दिखाई देंगे जो कि 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
यमला पगला दीवाना फिर से और स्त्री रिलीज़ हो चुकी है और ऐसे में सोनाक्षी की इस फिल्म को आगे चांस कम ही मिलने वाला है।
बिपाशा बसु को लेकर पिछले दिनों लगातार ख़बरें आ रही थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बन सकती हैं। लेकिन...
मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने मांग की है कि आरके स्टूडियो को राजकपूर से जुड़ी यादों को संजोने के लिए एक संग्रहालय के रूप में स्थापित किया जाय।
कुल मिलाकर स्त्री एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म है जिसका आनंद आप उठा सकते हैं।
प्रियंका चोपड़ा सगाई के बाद इन दिनों काम से फुर्सत निकालकर अपने मंगेतर निक जोनस के साथ मैक्सिको में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं।
जल्द ही स्टार प्लस पर कसौटी जिंदगी की 2 की शुरुआत होने जा रही है। शो में एरिका के अलावा पार्थ सम्थान और हिना खान भी हैं ।
अमिताभ बच्चन तेलुगु सिनेमा में चिरंजीवी स्टारर फिल्म सेरा नरसिंहा रेड्डी में एक किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म पटाखा 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिलहाल सलमान अपनी फिल्म भारत और दबंग 3 में व्यस्त हैं. वहीं दीपिका पादुकोण ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है.
सलमान ने कहा कि सार्वजानिक जगहों पर जब नौजवान प्यार में खोये रहते हैं तो देखकर बड़ा दुःख होता है l अब ये भी लोग बेचारे क्या करें l
वो जल्द ही मलयालम फिल्म लुसिफर में नज़र आयेंगे। फिल्म में साऊथ के सुपरस्टार मोहनलाल हैं जबकि एक्टर पृथ्वीराज इस फिल्म से निर्देशन शुरू करने जा रहे हैं।
मुंबई में पली बढ़ी और अपने परिवार में सबसे छोटी 24 साल की झटलेखा पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है।
गौरतलब है कि अभी ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की शूटिंग के बाद से अचानक बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग के लिए यह लोकेशन फेमस हो गई है.
यह पूछे जाने पर कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आये हैं तो वह कहती हैं कि मैंने काफी मैनजमेंट सीख लिया है.
एकता ने कहा मैं बस यह कहना चाहती हूं कि उन पर प्रेशर मत दीजिए। मैं ये नहीं कह रही कि इस फिल्म से कोई अनोखी फिल्म बनाई है।
उनकी सीरिल ऑकज़ेनफेंस के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफ़ी ख़बरें आती रही हैं l
चीनियों को मुंहतोड़ जवाब देने का सिलसिला 11 सितम्बर 1967 को शुरू हुआ था और इसी कारण फिल्म पलटन के रिलीज़ डेट सात सितम्बर रखी गई है।
कुछ समय पहले वो थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गईं थीं और वहां से भी सोशल मीडिया पर अपनी मौज-मस्ती की तस्वीरें शेयर कीं ।
प्रियंका और निक की रिलेशनशिप की ख़बरें सबसे पहले हॉलीवुड मीडिया से होते हुए मई में बॉलीवुड पहुंची थी। वहां ये दोनों एक-दो इवेंट्स में साथ नज़र आये थे।
इस बार अमिताभ बच्चन की एंट्री वहां हो रही है, जहां रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार का बोलबाला रहा है।