स्टार डॉटर्स होने की वजह से नीसा अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं और उनकी तस्वीरें भी वाइरल होती रहती हैं। अजय देवगन को हाल ही में आप सबने रणवीर सिंह की फ़िल्म सिंबा में भी मेहमान भूमिका में देखा होगा।from Jagran Hindi News - entertainment:bollywood http://bit.ly/2EXiLjU
संयोग देखिए, रियल लाइफ़ में अमिताभ बच्चन ने कुछ समय के लिए सियासत ज्वाइन की थी, तब कादर ख़ान को उनका यह रूप अच्छा नहीं लगा था।
कादर ख़ान अपने अभिनय ही नहीं अपनी लेखनी के लिये भी हमेशा याद किये जाते रहेंगे! उनके मौत को लेकर कई बार अफ़वाह भी उड़ते रहे..
शोले के अंग्रेजों के ज़माने का वो जेलर हो या चुपके-चुपके के प्रशांत किशोर असरानी के कई किरदार आज भी याद किये जाते हैं। 400 से ज्यादा फ़िल्में कर चुके असरानी को आज की ताजा खबर और बालिका वधु में कॉमेडी..
सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, नेहा धूपिया, हिमेश रेशमिया और कपिल शर्मा जैसे कलाकारों ने इस साल शादी की।
साल 2018 कंटेंट ड्रिवन फिल्मों के लिए बेहतरीन रहा है। इस साल आई कई फिल्मों ने अपनी सफलता से सबको चौंकाया है।
दीपिका पादुकोण ने अभी पिछले महीने रणवीर सिंह के साथ शादी की हैl वह जल्द फिल्म निर्देशिक मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में काम करती नजर आएंगीl
रनवीर सिंह के उनके जीवन में आ गए थे तो दीपिका ने तय किया था कि वो रणवीर के साथ कुछ समय के लिए कैसुअल डेटिंग करेंगी l
इस मौके पर सुष्मिता सेन, जूनियर एनटीआर, राम चरण, अक्कीनेनी नागार्जुन भी नजर आएl
गौरतलब है कि मलाइका और सलमान खान के भाई अरबाज खान का कुछ महीनों पहले तलाक हो गया थाl
खास बात यह है कि इस वीडियो में अदा शर्मा हिट सॉंग ‘साकी साकी..’ पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं l इसके लिए उन्होंने बेहद ग्लैमरस कपड़े भी पहन रखे हैंl
इससे पहले 30 दिसम्बर को बंगाली सिनेमा के दिग्गज फ़िल्मकार मृणाल सेन का 95 साल की उम्र में निधन हो चुका है। कादर ख़ान की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।
Top 10 Opening Weekend Collections की लिस्ट में टॉप पर है संजू। राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर, परेश रावल, विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाये।
बॉक्स ऑफ़िस पर के जी एफ और सिंबा ने धूम मचाई हुई है और इस कारण इस हफ़्ते भी शाहरुख़ खान की फिल्म का 100 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल है।
हिंदी वर्जन के लिए इस फिल्म को सिर्फ़ 780 स्क्रीन्स मिली हैं लेकिन उसके बाद भी फिल्म का कलेक्शन कमाल का है जो ये साबित कर रहा है कि...
फिल्म को सिर्फ मुंबई सर्किट से 29 करोड़ एक लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है।
यही वजह थी कि दर्शकों ने शो में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। खुद उनके लॉयल फैंस का कहना है कि इस बार बिग बॉस के शो अगर मिस भी हो जाते थे तो उन्हें देखने की इच्छा नहीं होती थी l
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बीच शादी को लेकर एक दिलचस्प बातचीत होती है जिसमें विक्की कौशल, कटरीना से कहते हैं कि शादियों का मौसम चल रहा है ऐसे में आपको भी विकी कौशल जैसा कोई लड़का देख कर शादी कर लेनी चाहिए ।
आमिर खान को चीनी बॉक्स ऑफ़िस का सुल्तान माना जाता है। पिछले चार वर्षों में आमिर की सभी फिल्मों ने चीन ने भर भर कर कमाई की है।
बिग बॉस 12 की ट्रॉफी के साथ अपने घर गईं दीपिका कक्कड़ को 50 लाख रूपये की राशि से 40 प्रतिशत कम पैसे मिले क्योंकि 20 लाख रुपए का बैग लेकर दीपक ठाकुर पहले ही बाहर आ गए थे l
फातिमा ने आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट का किरदार निभाया था जबकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में वो ठगों के कबीले की लड़ाका बनी थीं।
Google Search Top 10 Films - एक बात साफ़ है कि भारत में मार्वल कॉमिक्स के किरदारों को लेकर खूब उत्सुकता रहती है। दस में से तीन फिल्में इन्हीं किरदारों की हैं।
बता दें कि मिशन मंगल अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ हो सकती है.
अक्षय ने भंसाली की प्रोड्यूस की हुई सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर में काम किया था, जो तमिल की फिल्म विक्रमारकुडू का हिंदी रीमेक थी।
इन तस्वीरों में बिग बी कभी साइकिल पर दिखे तो कभी ऑटो की सवारी करते भी नज़र आये। इन 17 तस्वीरों में बिग बी के 17 दिलचस्प अंदाज़ देखे जा सकते हैं और अब वो टेलीफोन बूथ के साथ एक अलग अंदाज़ में कैलेंडर पर..
शादी के बाद यह प्रियंका और निक का पहला क्रिसमस और नया साल है, ऐसे में यह दोनों हर पल को सहेज लेना चाहते हैं, और उनकी तस्वीरें भी यही बता रही हैं।
शिल्पा ने श्रीसंत के लिए लिखा है कि कुछ लोग दुनिया में बड़ी जीत के लिए पैदा होते हैं। उधर श्रीसंत के फ़ैंस भी निराश हैं और सोशल मीडिया में अपनी हैरानी ज़ाहिर कर रहे हैं।
बिग बॉस का 15 हफ़्तों यानि 105 दिनों का सफ़र तय करने के बाद ग्रैंड फ़िनाले में श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी टॉप 5 में आये।
शाह रुख़ और सलमान आख़िरी बार 2002 की फ़िल्म हम तुम्हारे हैं सनम में आमने-सामने आये थे, जिसमें माधुरी दीक्षित फ़ीमेल लीड रोल में थीं और ऐश्वर्या ने कैमियो किया था।
सिम्बा की इस रफ़्तार को देखते हुए अनुमान है कि ओपनिंग वीकेंड में 70 करोड़ से अधिक कलेक्शन के साथ 2018 के टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट में अपनी जगह बना लेगी।
मृणाल ने ना की सिर्फ फ़िल्मों में अपना योगदान दिया है बल्कि इनकी लिखीं किताबें भी बेहद मशहूर हैं। साल 2004 में मृणाल की ऑटोबायोग्राफी Always Being Born प्रकाशित हुई थी।
जहां रणवीर ब्लैक टीशर्ट, ब्लैक पैंट्स और ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक ग्लासेज़ में बेहद कूल लग रहे थे वहीं दीपिका भी ब्लैक हाई नैक टी शर्ट और ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक ग्लासेज़ में कुछ कम नहीं लग रही थीं।
आज के एपिसोड में विनर के नाम का एलान करने के साथ कई भव्य कार्यक्रम होंगे। कंटेस्टेंट्स की रंगारंग परफॉर्मेंसेज होंगी। फ़िनाले में दीपक और सोमी रोमांटिक परफॉर्मेंस देंगे।
सलमान ने इमोशनल होकर ट्वीटर पर माय लव की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, मेरी बेहद खूबसूरत माय लव आज चली गई है, भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।
बता दें कि रामसे दरअसल रामसिंघानिया हैं, ये सात भाई हैं और सभी हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। तुलसी रामसे 75 साल के थे और साल 2006 में उन्होंने फ़िल्म आत्मा को प्रोड्यूस किया था, इसके बाद उनकी कोई फ़िल्म या शो सामने नहीं आई। 1993 में उन्होंने मशहूर हॉरर टीवी शो ज़ी हॉरर शो को भी डायरेक्ट किया था।
आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि फातिमा एक्टिंग के अलावा क्या क्या कर सकती हैं।
शो के इतिहास में पहली बार जावेद ख़ान और लाइव 100 एक्सपीरिएंस ग्रुप के बीच टाई हुआ था। लाइव 100 को जजेज ने भी फुल 30 मार्क्स दिये थे, मगर जनता ने जावेद को चुना।
देश में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के ख़राब प्रदर्शन के बाद एक उम्मीद चीन की बची थी कि घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर जो नुक़सान हुआ है, उसकी भरपाई चीन कर देगा।
बड़ा सवाल है कि क्या कार्तिक और अनन्या एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? या फिर क्या यह दोनों किसी फ़िल्म में साथ काम करने जा रहे हैं? आने वाले कुछ दिनों में इन सवालों के जवाब भी मिल ही जायेंगे, फिलहाल तस्वीर..
सलमान तो अक्सर अपनी फ़िल्मों के ज़रिए गायकी का हुनर दिखाते रहते हैं, लेकिन शाह रुख़ ने कभी सुरों को छेड़ने की कोशिश नहीं की है।
सिंबा ने शुक्रवार को लगभग 21 करोड़ का बिजनेस किया है और ये आंकड़ा इस वीकेंड पर और भी मजबूत होने वाला है। तमाम फ़िल्म समीक्षकों ने भी सिंबा की जमकर सराहना की है ऐसे में यह संभव है कि सारा की यह फ़िल्म 100 करोड़..
बहरहाल, बता दें कि शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म ज़ीरो उनकी अभी तक के करियर की सबसे महंगी फ़िल्म है। लेकिन, यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी है और अभी तक..ऐसे में शुक्रवार को रणवीर सिंह की सिंबा भी रिलीज़ हो गयी है
‘सागर से गहरा प्यार’ इस फ़िल्म में सलमान के..यह भी दिलचस्प है कि साल 2005 आते-आते सलमान का स्टारडम आसमान तक पहुंच चुका था और उसके बाद ऐसी किसी फ़िल्म की योजना बनी ही नहीं जो किसी वजह से अधूरी रह गयी हो।
फ्लोरा सैनी फिल्म फ्रॉड सइयां में नजर आएंगी जिसमें अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की अहम भूमिका है। यह फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
फ्लोरा सैनी फिल्म फ्रॉड सइयां के अलावा वेब सीरिज इनसाइड एज और गंदी बात 2 में नजर आएंगी।
शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो रिलीज हो चुकी है जिसमें कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम किरदार में हैं।
अजय के अलावा शाहरुख़ खान और अभिषेक बच्चन के साथ काम कर चुके रोहित की अक्षय के साथ पहली फिल्म होगी।
सिंबा टीम ने भी कपिल की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी l दीपिका पादुकोण के नाम पर कपिल को ताने मिले।